झाझरा (प्रेमनगर) : आज दिनांक 06 अप्रैल 2024 को झाझरा, देहरादून स्थित प्रदेश कैम्प कार्यालय में पछवादून देहरादून क्षेत्र के शाखा प्रमुखों की बैठक का आयोजनकिया गया। यह बैठक प्रदेश मुख्य महासचिव अखिल शर्मा स्वामी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई । इस बैठक में पछवादून क्षेत्र में पार्टी के विस्तारीकरण, सदस्यता अभियान, नई शाखाओं के सृजन , निकाय चुनावों की तैयारी आदि विषयों पर विस्तृत चर्चा हुई एवं पार्टी के आगामी कार्यक्रमों के सफलतापूर्वक कार्यान्वयन के सम्बंध में दिशा निर्देश जारी किये गये। इस बैठक में शाखा प्रमुख हरबर्टपुर मनीष शर्मा, शाखा प्रमुख सेलाकुई कल्पेश्वर पैन्यूली, शाखा प्रमुख सभावाला भरत कुमार, शाखा प्रमुख विकासनगर जय प्रकाश चौहान, नरेन्द्र पंत, राजकुमार, मोहित, सुमित तोमर एवं काफी संख्या मे शिवसैनिक उपस्थित रहे।