सहारनपुर में बने त्रिकोणीय मुकाबले के आसार

0 minutes, 0 seconds Read

माजिद अली- इमरान और राघव लखनपाल शर्मा में कांटे की टक्कर

सहारनपुर (शिब्ली रामपुरी) :- सहारनपुर लोकसभा सीट पर त्रिकोणीय मुकाबले के पूरे आसार नज़र आ रहे हैं और जैसा इस चुनाव में अभी से प्रतीत हो रहा है मुकाबला इमरान मसूद- राघव लखनपाल शर्मा और माजिद अली के बीच कांटे का है. कांग्रेस ने इमरान मसूद को तीसरी बार चुनावी मैदान में उतारा है तो वहीं भारतीय जनता पार्टी ने भी पूर्व सांसद राघव लखनपाल शर्मा पर तीसरी बार भरोसा जताया है और बहुजन समाज पार्टी से इस बार माजिद अली चुनावी मैदान में किस्मत आजमा रहे हैं. इमरान मसूद एक बार विधायक रह चुके हैं और राघव लखन पाल शर्मा एक बार सांसद और कई बार पूर्व में विधायक भी रह चुके हैं.इमरान मसूद की जहां अपने वोटर्स पर मजबूत पकड़ है तो वहीं पूर्व सांसद और भाजपा के वरिष्ठ नेता राघव लखनपाल शर्मा का भी मजबूत जनाधार है. बसपा के टिकट पर चुनावी मैदान में उतरे माजिद अली भी अपनी जीत का दावा कर रहे हैं और कह रहे हैं कि सहारनपुर हमेशा से बसपा का गढ़ रहा है और इस बार भी सहारनपुर सीट पर बहुजन समाज पार्टी ही कामयाबी का परचम बुलंद करेगी.
इस सीट पर पहले भारतीय जनता पार्टी के टिकट को लेकर कई लोगों के नाम चर्चा में रहे लेकिन जैसे ही कांग्रेस से इमरान मसूद का टिकट फाइनल हुआ तो भाजपा ने फौरन ही पूर्व सांसद राघव लखनपाल शर्मा को चुनावी मैदान में टिकट देकर उतार दिया. इस चुनाव में मुस्लिम और दलित वोट दिशा और दशा तय करने में अहम रोल निभायेगा.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *