विकासनगर (सहसपुर) : पुलिस कप्तान देहरादून अजय सिंह के निर्देशो के अनुपालन मे आगामी रमजान व ईद-उल-फितर पर्व के दृष्टिगत थाना क्षेत्रान्तर्गत शान्ति व कानून व्यवस्था एवं आपसी सौहार्द सुचारू रखने हेतु थाना क्षेत्र मे निवासरत सभ्रांत व्यक्तियों के थाना सहसपुर पर प्रभारी निरीक्षक द्वारा उपस्थित स्टाफ सहित गोष्ठी का आयोजन किया गया। त्यौहार को सकुशल समापन कराये जाने हेतु उपस्थित लोगो को पूर्व की भांति ही शांतिपूर्ण ढंग से त्यौहार मनाने को लेकर शान्ति व सुरक्षा व्यवस्थाओं पर विस्तार से चर्चा की गई। साथ ही सभी लोगो से सुझाव व शिकायतो की जानकारी लेकर सांप्रदायिक सौहार्द बनाए रखने के लिए अपील की गई।
उक्त गोष्ठी मे उपस्थित सभी लोगो को स्पष्ट रूप से बताया गया कि सांप्रदायिक व सौहार्दपूर्ण माहौल बिगाड़ने वालें आसमाजिक उपद्रवी तत्वो के विरुद्ध विधिक कार्यवाही की जाएगी। गोष्ठी मे उपस्थित सर्वधर्म के संभ्रांत व्यक्तियों को थाना क्षेत्र मे शान्ति व कानून व्यवस्था एवं आपसी सौहार्द बनाये रखने हेतु अपेक्षित सहयोग प्रदान करने की अपील की गई। क्षेत्र की जनता द्वारा कानून व्यवस्था को सुचारू रखने के लिए पुलिस को पूर्ण सहयोग देने का आश्वासन दिया गया।