विकासनगर (सहसपुर) : सहसपुर थाना पुलिस द्वारा नाबालिग अपहृता को सकुशल बरामद कर अपहरणकर्ता को गिरफ्तार किया गया।
थाना सहसपुर क्षेत्रान्तर्गत निवासी एक महिला द्वारा थाना सहसपुर पर दिनांक 12.06.2023 को प्रार्थना पत्र दिया कि उनकी 17 वर्षीय नाबालिग पुत्री को सौरभ पुत्र बाबूलाल निवासी खानपुर थाना भिवाड़ी, अलवर, राजस्थान बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया है। प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना सहसपुर पर तत्काल मु0अ0स0- 153/23 धारा 363 भादवि पंजीकृत किया गया। जिसकी विवेचना उपनिरीक्षक ओमवीर सिंह के सुपुर्द की गई। प्रभारी निरीक्षक सहसपुर द्वारा उक्त अभियोग पंजीकृत होने पर प्रकरण से उच्चाधिकारियो को अवगत कराया गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून अजय सिंह द्वारा पँजीकृत अभियोग की AHTU शाखा में नियुक्त LSI कल्पना पांडे को विवेचना स्थानांतरित कर अपहृता की बरामदगी व अपहरणकर्ता की शीघ्र गिरफ्तारी कर अभियोग का अनावरण करने हेतु आवश्यक आदेश-निर्देश दिए गए। जिस क्रम में प्रभारी निरीक्षक थाना सहसपुर द्वारा थाना सहसपुर पर पुलिस टीम का गठन किया गया।
गठित टीम द्वारा अपहृता की बरामदगी हेतु उच्चस्तरीय सुरागरसी करते हुए सूचना तन्त्र को सक्रिय किया गया । सूचना तन्त्र के माध्यम से पुलिस टीम को सूचना मिली कि उपरोक्त अपहृता को अपहरणकर्ता खानपुर थाना भिवाड़ी अलवर राजस्थान लेकर गया है और वही छुपकर रह रहा है। उक्त सूचना पर प्रभारी निरीक्षक सहसपुर द्वारा पुलिस टीम को बिना समय गवांए तुरन्त ही अलवर, राजस्थान रवाना किया गया। पुलिस टीम द्वारा खानपुर थाना भिवाड़ी अलवर राजस्थान पहुँचकर भिन्न-2 स्थानीय जगह पर अपहृता को तलाश किया गया। पुलिस टीम द्वारा किये गये अथक प्रयासो व उच्चस्तरीय सुरागरसी कर खानपुर थाना भिवाड़ी अलवर राजस्थान से अपहरणकर्ता के कब्जे से उपरोक्त अपहृता को सकुशल बरामद किया गया तथा सौरभ पुत्र बाबूलाल खानपुर थाना भिवाड़ी अलवर राजस्थान को गिरफ्तार किया गया। अपहृता की बरामदगी कर परिजनो को सूचित किया गया। अभियुक्त सौरभ पुत्र बाबूलाल खानपुर थाना भिवाड़ी अलवर राजस्थान को न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। विवेचना मे अग्रिम कार्यवाही प्रचलित है ।
अपहरणकर्ता को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम मे उपनिरीक्षक कल्पना पांडे, कांस्टेबल सहदेव त्यागी, कांस्टेबल प्रमोद कुमार व महिला कांस्टेबल अनिता कंडारी सम्मिलित रहे।