देहरादून : आज अपराध पर प्रहार के क्रम में एसटीएफ को क्राइम की दुनिया के एक शातिर बदमाश को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है। अभियुक्तों के इस गिरोह पर पूरे देशभर 159 मुकदमे एवं 3272 विभिन्न साइबर अपराधों में देश भर में आपराधिक मामले दर्ज हैं। मुक्त मामले में यह तीसरी गिरफ़्तारी है। पूर्व में इसी अभियोग में केरला एवं कर्नाटक से गिरफ्तारी हो चुकी है। अभियुक्त की गिरफ्तारी महाबलेश्वर महाराष्ट्र (1800 kms) से की गयी है। एक और राष्ट्रीय घोटाला लगभग 21 करोड़ संदिग्ध राशि के लेनदेन को दर्शाता है।
संदिग्ध आरोपी की भारत के हर राज्य की पुलिस को तलाश थी।
पुलिस द्वारा पूछताछ में बताया कि अभियुक्तगण द्वारा वादी मुकदमा के मोबाईल नम्बर पर मलेशिया से व्हाट्सएप पर एक मैसेज कर अच्छा रिटर्न प्राप्त करने के लिए https://in create wealth2.com पर म्यूचुअल फंड में निवेश करने की सलाह दी गयी जिसमें वादी द्वारा पेटीएम के माध्यम से 10,000/- रुपये की राशि के साथ शुरुआत की गयी। अभियुक्त गण द्वारा वादी मुकदमा को लुभाने हेतु भारतीय बैंकों का इस्तेमाल किया गया। जिसके पश्चात धीरे-धीरे जब वादी को उचित रिटर्न मिलना शुरू हुआ तो उनके द्वारा भारतीय बैंकों में पैसा लगाकर अपनी राशि बढ़ाकर लगभग 30 लाख रुपये कर दी। इसी तरह अभियुक्त गण द्वारा वादी के साथ भारतीय बैंकों के माध्यम से लगभग एक करोड़ रुपयों की धोखाधड़ी की गयी तथा धोखाधडी से प्राप्त धनराशि को विभिन्न बैंक खातो में प्राप्त कर उक्त धनराशि का प्रयोग करते है। अभियुक्तगणो द्वारा उक्त कार्य हेतु फर्जी सिम आईडी कार्ड का प्रयोग कर अपराध कारित किया जाता है ।
वित्तीय साईबर अपराध घटित होने पर तुरन्त 1930 नम्बर पर सम्पर्क करें ।