चोरी की मोटर साईकिल सहित शातिर वाहन चोर गिरफ्तार

विकासनगर : इरशाद पुत्र जमील निवासी ग्राम कुल्हाल, थाना विकासनगर, देहरादून ने अपनी हीरो स्पलेंडर प्लस मोटर साईकिल नंबर HP17G9116 चोरी होने के संबंध में प्रार्थना पत्र दिया था। जिसके आधार पर कोतवाली विकासनगर में मु०अ०स० 52/2024 U/S 379 ipc बनाम अज्ञात मे मुकदमा पंजीकृत किया गया। अभियोग के सफल अनावरण हेतु प्रभारी निरीक्षक कोतवाली विकासनगर के द्वारा उचित दिशा निर्देश देते हुए अज्ञात वाहन चोर अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु टीम गठित की गई। जिसके क्रम में कोतवाली विकासनगर पुलिस टीम द्वारा सी०सी०टी०वी० फुटेज एवं मुखबिर की सूचना पर चेकिंग के दौरान धोलातप्पड रोड, देहरादून से अभियुक्त गुलबहार पुत्र इल्ताफ निवासी ग्राम कुंजाग्रांट, विकासनगर देहरादून (उम्र 22 वर्ष ) को उपरोक्त मुकदमें से सम्बन्धित चोरी की गई हीरो स्पलेंडर प्लस मोटर साईकिल नंबर HP17G9116 के साथ गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण को हिरासत मे ले लिया गया। जिसे आज न्यायालय मे पेश किया जाएगा।
अभियुक्त के अपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।