विकासनगर (सहसपुर) झगड़े में बीच बचाव करना एक व्यक्ति को भारी पड़ गया। सतीश कुमार पुत्र स्व. बाबू राम निवासी शंकरपुर थाना सहसपुर द्वारा तहरीर दी कि दिनांक 07.02.2024 की रात पडोस मे पंकज राणा की फास्ट फूट की दुकान मे मनोज पुत्र मांडू सिंह निवासी शंकरपुर शराब के नशे मे आया। पंकज द्वारा घर जाने के लिए कहा तो मनोज झगड़ने लगा और अपने भाई पवन पुत्र जगत सिह निवासी शंकरपुर हकूमतपुर सहसपुर देहरादून को फोन करके मोके पर बुलाया। बीच बचाव करने का प्रयास किया तो पवन द्वारा चाकू सतीश कुमार के सीने मे घोंप दिया। जिससे वह बुरी तरह लहूलुहान हो गया । जिसकी तहरीरी सूचना पर थाना सहसपुर पर मु0अ0सं0 – 31/2024 धारा 307/504/506/120 बी भादवि बनाम पवन आदि पंजीकृत किया गया। जिसकी विवेचना उपनिरीक्षक विवेक भण्डारी के सुपुर्द की गई। दौराने विवेचना आज दिनांक 09.02.2024 को अभियुक्त गणो को शंकरपुर से घटना मे प्रयुक्त आला कत्ल एक अदद चाकू के साथ गिरफ्तार किया है। जिन्हे न्यायालय मे पेश किया जा रहा है। अभियुक्तों के नाम पवन पुत्र जगत सिंह निवासी शंकरपुर थाना सहसपुर जनपद देहरादून (उम्र – 42 वर्ष) और मनोज पुत्र मांडू सिंह निवासी शंकरपुर थाना सहसपुर जनपद देहरादून (उम्र – 45 वर्ष) है।
पुलिस ने अभियुक्तो के पास से एक धारदार चाकू बरामद किया है।
अभियुक्तों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम मे उपनिरीक्षक विवेक भण्डारी, कांस्टेबल यशपाल पंवार व कांस्टेबल सुशील कुमार मौजूद रहे।