देहरादून : राजधानी देहरादून के बुल्लावाला-डोईवाला मार्ग पर तेज रफ्तार कार पलटने से दो युवकों की मौत हो गई। जबकि कार में सवार पांच अन्य लोग घायल हो गए। देर रात बुल्लावाला में एक जन्मदिन समारोह में आए कुछ लोग कार से डोईवाला की तरफ आ रहे थे।
सुस्वा पुल के पास एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पलट गई। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को ग्रामीणों की मदद से निकालकर जौलीग्रांट अस्पताल भिजवाया गया। पूर्व ग्राम प्रधान परमिंदर सिंह ने बताया कि घटना में यश और ऋषभ निवासी भारुवाला की मौत हो गई। जबकि पांच अन्य घायल हैं। घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बुल्लावाला के हरिजन मोहल्ले में जितेंद्र नाम के व्यक्ति के घर पर जन्मदिन का उत्सव मनाया जा रहा था। इस बर्थडे पार्टी में शामिल होने के लिए देहरादून से रिश्तेदार बर्थडे मनाने के लिए पहुंचे थे।
बताया जा रहा है कि बर्थडे पार्टी में शामिल होने आए युवक एक सफेद रंग की होंडा सिटी कार में सवार होकर डोईवाला की तरफ आ रहे थे इस सुस्वा नदी का पुल पार करने के बाद हार्डवेयर की दुकान के नजदीक तेज रफ्तार कार पलट गई। कार की रफ्तार इतनी अधिक थी कि कार 2 से 3 बार पलटी। जिसमें कार सवार आगे बैठे दो युवकों की मौके पर ही मृत्यु हो गई। जबकि पांच लोग गंभीर रूप से घायल हैं जिन का हिमालयन हॉस्पिटल जॉलीग्रांट में उपचार चल रहा है।