उत्तराखंड में पहाड़ों ने ओढी बर्फ की सफेद चादर, चकराता में हुई मौसम की पहली बर्फबारी

0 minutes, 0 seconds Read

देहरादून /चकराता : एक लंबे अंतराल के बाद उत्तराखंड में आज से मौसम बदल गया है। तड़के गंगोत्री व यमुनोत्री धाम सहित आस-पास बर्फबारी हुई तो बड़कोट तहसील क्षेत्र में बारिश। वहीं, मैदानी इलाकों में कई जगह हल्का कोहरा छाया हुआ है। राजधानी देहरादून समेत पहाड़ों की रानी मसूरी, धनोल्टी और कैम्पटी में हल्की धूप है, लेकिन ठंडी हवाएं चलने से तापमान में गिरावट दर्ज की गई। चकराता के लोखंडी में सीजन की पहली बर्फबारी हुई। वहीं, बर्फबारी से बागवानों ने भी राहत की सांस ली। अब बर्फबारी के चलते पर्यटकों के उमड़ने की भी उम्मीद है। उत्तराखंड के ऊंचाई वाले इलाकों में आज बुधवार से भारी बारिश और बर्फबारी होने की संभावना है। इसके लिए मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
चकराता के लोखंडी में सीजन की पहली बर्फ पड़ने से बाजार में रौनक लौट आई है। व्यापारियों में पर्यटकों के आने से खुशी का माहौल है।

दरअसल, इस साल जनवरी में बारिश और बर्फबारी न के बराबर हुई है। जिससे पर्यटक भी उत्तराखंड का कम ही रूख कर रहे थे। किसानों और बागवानों की चिंता भी बढ़ती जा रही थी क्योंकि बारिश और बर्फबारी नहीं होने के कारण फसल भी बर्बाद हो रही थी। हालांकि बुधवार 31 जनवरी को तड़के जैसे ही उत्तराखंड के उच्च हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी और बारिश हुई लोगों ने राहत की सांस ली है।
वहीं, मौसम विभाग की माने तो आगामी दो दिन यानी एक और दो फरवरी को उत्तराखंड के कई हिल स्टेशन पर बर्फबारी और बारिश को दौर जारी रहेगा। बर्फबारी के बाद जहां होटल कारोबारियों के चेहरे खिले तो वहीं उनकी चिंता भी बढ़ी हुई है।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *