विकासनगर : विकासनगर पुलिस द्वारा शातिर वाहन चोर को 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर चोरी का मैजिक वाहन बरामद कर लिया है।
दिनांक -30 जनवरी 2024 को मनीष कुमार पुत्र राजेन्द्र कुमार निवासी लाइन जीवनगढ, विकासनगर, देहरादून ने थाना कोतवाली विकासनगर में आकर एक लिखित तहरीर दी कि मेरा मैजिक वाहन संख्या UK16 TA-0046 जिसे मेरे द्वारा घर के सामने खडा किया गया था को दिनांक 29/1/2024 की रात्रि समय करीब -23:00 बजे किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर लिया गया है। वादी की लिखित तहरीर के आधार पर थाना हाजा पर तत्काल धारा- 379 भादवि बनाम अज्ञात में अभियोग पंजीकृत किया गया। क्षेत्र में हुई चोरी की घटना के शीघ्र अनावरण के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून अजय सिंह द्वारा दिए गए आदेश – निर्देशों के क्रम में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण एवं क्षेत्राधिकारी विकासनगर भास्कर लाल शाह के निकट पर्यवेक्षण में टीमें गठित कर घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज एवं मुखबिरों को सक्रिय कर उक्त चोरी की घटना के सम्बन्ध में अवगत कराकर रवाना किया गया। गठित टीमों द्वारा दिनांक 30 जनवरी की सांय समय करीब 17:45 बजे मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त अमित पंवार पुत्र चतर सिंह निवासी लाईन जीवनगढ, कोतवाली विकासनगर, देहरादून (उम्र -24 वर्ष) को ढकरानी नहर पटरी, भीमावाला, विकासनगर से मय चोरी हुये मैजिक वाहन संख्या-UK16 TA-0046 के साथ गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त को आज न्यायालय में पेश किया जा रहा है।
अभियुक्त के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।
शातिर वाहन चोर को गिरफ्तार करने वाली थाना विकासनगर की पुलिस टीम मे उपनिरीक्षक भाव सिंह चौहान कोतवाली विकासनगर, कांस्टेबल रजनीश कुमार, कोतवाली विकासनगर, PRD संदीप कुमार, कोतवाली विकासनगर जिला देहरादून मुख्य रूप से शामिल रहे।