शिवसेना कार्यालय देहरादून में शिव सैनिकों ने किया बैठक का आयोजन

देहरादून : उत्तराखंड शिवसेना की देहरादून इकाई ने आज शिविर कार्यालय सहारनपुर रोड देहरादून में एक बैठक का आयोजन किया। जिसमें शिव सैनिकों ने विभिन्न पहलुओं पर अपने विचार रखे। शिवसेना के मुख्य राज्य महासचिव अखिल शर्मा ने जानकारी दी कि बैठक में निश्चित हुआ है कि 22 जनवरी 2024 को पृथ्वीनाथ महादेव मंदिर सहारनपुर चौक पर सुबह 10:00 बजे सभी शिव सैनिक इकट्ठा होंगे। जहां मंदिर समिति की ओर से शिवसेना को निमंत्रण दिया गया है। हनुमान चालीसा पाठ के तदुपरांत भंडारे और प्रसाद का वितरण कार्य किया जाएगा।

इसके बाद 3:30 बजे एक बाइक रैली निकाली जाएगी जो मंदिर से प्रिंस चौक, घंटाघर होते हुए गांधी पार्क पहुंचेगी। जिसमें 75 मोटरसाइकिल और लगभग डेढ़ सौ शिव सैनिक शामिल रहेंगे। अंत में 5:00 बजे गांधी पार्क पहुंचकर शिवसेना द्वारा 1100 दिये भगवान श्री राम के समक्ष जलाए जाएंगे।
बैठक में मुख्य रूप से शिवसेना के राज्य उप प्रमुख राकेश सकलानी, राज्य सचिव सुमित सिंघल, राज्य सचिव उमेश बिष्ट, जिलाध्यक्ष भानु प्रताप, जिला सचिव मोहित, जिला कार्यकारिणी सदस्य आलोक, मनीष मित्तल, प्रतीक गोयल, नितिन रावत एंव वैभव सिंह आदि मौजूद रहे।