अलास्का हॉस्पिटल में रक्तदान शिविर का किया गया आयोजन


सहसपुर क्षेत्र के रामपुर कलाॅ गांव में अलास्का हॉस्पिटल व सुभारती हॉस्पिटल के संयुक्त तत्वाधान में एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें क्षेत्र के नागरिकों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। सभी नागरिकों ने स्वेच्छापूर्वक रक्तदान किया।
अलास्का हॉस्पिटल की ओर से रक्तदान करने वाले व्यक्तियों को प्रशस्ति पत्र व गिफ्ट देकर सम्मानित किया गया।


अलास्का हॉस्पिटल के संचालक डॉक्टर गुलफाम ने रक्तदान के महत्व पर प्रकाश डाला। डॉक्टर गुलफाम ने कहा कि रक्त को किसी कंपनी में नहीं बनाया जा सकता, मानव का शरीर ही रक्त बनाने की एकमात्र कंपनी है। रक्तदान करने से किसी प्रकार की कोई कमजोरी या बीमारी नहीं होती। मानव शरीर में रक्त बनने की प्रक्रिया सदैव चलती रहती है। स्वस्थ व्यक्ति तीन महीने में रक्तदान कर सकता है। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि एक यूनिट रक्तदान से चार व्यक्तियों की जान बच सकती है। सुभारती हॉस्पिटल की टीम के इंचार्ज हरीश शर्मा ने कहा कि हमारे द्वारा महीने में तीन-चार कैंप लगाए जाते हैं। रक्त का परीक्षण करके ही किसी दूसरे व्यक्ति को दिया जाता है। सुभारती हॉस्पिटल की टीम में हरीश शर्मा के अलावा राजेश निर्मल आदि टीम के सदस्य मौजूद रहे।