ईंट भट्टे की दीवार गिरने से 6 लोगों की मौत, भट्टा मालिक फरार

0 minutes, 1 second Read

रूड़की : रूड़की के मंगलौर कोतवाली क्षेत्र में ईंट भट्ठे की दीवार गिरने के कारण बड़ा हादसा हो गया है। दीवार के नीचे दबने से छह लोगों की मौत हो गई है। पुलिस प्रशासन की टीमें बचाव कार्य में जुटी हैं। और आला अधिकारी मौके पर पहुँच गए हैं।
आपको बता दें कि मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के लहबोली गांव में सानवी ब्रिक फील्ड के नाम से एक ईंट भट्टा है आज सुबह अचानक ईंट भट्टे की एक दीवार गिर गई। हादसे के बाद चारों ओर चीख पुकार मच गई। लोग घटना लस्थल की ओर दौड़े तो पता लगा कि कई लोग इस दीवार के नीचे दब गए हैं। मौके पर पहुंची पुलिस ने बचाव कार्य शुरू किया। वहीं हादसे की जानकारी पाकर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट दिवेश शाशनी, एसएसपी प्रमेंद्र डोभाल, एएसडीएम विजय नाथ शुक्ला, एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह, सीओ मंगलौर बीएस चौहान आदि पुलिस प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे। अलग अलग टीमें बनाकर बचाव कार्य शुरू किया गया। बताया गया है कि मौके से पांच लोगों के शव निकाले गए जबकि दो घायल अवस्था में थे जिन्हे उपचार के लिए अस्पताल भेजा लेकिन उनमें से भी एक की मृत्यु हो गई। फिलहाल जेसीबी के माध्यम से ईंटों के ढेर को हटाया जा रहा हैं। घटना आज सुबह लगभग 8:30 बजे की बताई जा रही है। वहीं मलबे से एक मवेशी का शव भी बरामद हुआ है। एसएसपी हरिद्वार प्रमेन्द्र सिंह डोभाल ने बताया कि लहबोली ग्राम में ईंट भट्टे की दीवार गिरने से तकरीबन दस लोग घायल हुए थे, जिनमें से छह लोगों की मौत हो चुकी है, बाकी अन्य लोगों का उपचार चल रहा है। उन्होंने कहा कि इसमें जो भी सख्त कार्रवाई होगी की जाएगी पुलिस पूरे घटनाक्रम की जांच कर रही है।

मृतकों का विवरण:-
1 .मुकुल पुत्र सुभाष निवासी ग्राम उदलहेडी थाना कोतवाली मंगलौर जनपद हरिद्वार (आयु 26 वर्ष)

  1. साबिर पुत्र महबूब (आयु 20 वर्ष) निवासी ग्राम मिमलाना जनपद मुजफ्फरनगर
    3.अंकित पुत्र धर्मपाल (आयु 40 वर्ष) निवासी ग्राम उदलहेडी थाना मंगलौर जनपद हरिद्वार
  2. बाबूराम पुत्र कालूराम निवासी ग्राम लहबोली थाना कोतवाली मंगलौर जनपद हरिद्वार (आयु 50 वर्ष)
    5.जग्गी पुत्र बिसम्बर निवासी ग्राम पिन्ना जनपद मुजफ्फरनगर।
  3. समीर पुत्र महबूब निवासी ग्राम मिमलाना जनपद मुजफ्फरनगर की उपचार के दौरान चिकित्सालय में मृत्यु हो गई है।
    घायलों का विवरण:-
  4. रवि पुत्र राजकुमार निवासी बड़ौत जनपद बागपत
  5. इंतजार पुत्र लतीफ निवासी जनपद सहारनपुर

पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ,एसडीएम रुड़की, शहजाद विधायक लक्सर मौके पर मौजूद रहे। उपरोक्त दुर्घटना को लेकर परिजनों तथा ग्रामीणों में गहरा रोष व्याप्त है। प्रशासन के अधिकारियों द्वारा मृतकों के परिजनों से बातचीत की जा रही है।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलौर में भट्टे की दीवार गिरने से श्रमिकों की मृत्यु पर गहरा दुःख व्यक्त किया है। उन्होंने घटना को हृदय विदारक बताते हुए दिवंगतों की आत्मा को शांति तथा शोकाकुल परिजनों को इस दुःख को सहन करने की शक्ति प्रदान करने की कामना की है।
मुख्यमंत्री ने प्रदेश सरकार की ओर से मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपए एवं घायलों को 50-50 हजार रूपए की सहायता राशि
देने के निर्देश भी दिए हैं।मुख्यमंत्री ने कहा कि इस दुःख की घड़ी में हम शोक संतप्त परिजनों के साथ खड़े हैं।
मुख्यमंत्री धामी के निर्देश पर अपर सचिव मुख्यमंत्री द्वारा मृतक श्रमिकों के परिजनों एवं घायल श्रमिकों को प्रदान की जाने वाली धनराशि की स्वीकृति का शासनादेश भी जारी कर दिया गया है।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *